ICU से धर्मेंद्र का चोरी-छिपे वीडियो बनाकर वायरल करने पर पुलिस का कड़ा एक्शन, अस्पताल कर्मचारी को किया गिरफ्तार
Friday, Nov 14, 2025-09:44 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी नाजुक हालत को लेकर सुर्खियों में हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद अब डॉक्टर्स की टीम घर ही उनका इलाज कर रही हैं। इसी बीच बीते दिन हॉस्पिटल से धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर काफी तकलीफ में नजर आए थे और उनकी फैमिली काफी रोती दिखी थी। वहीं, अब इस इस वीडियो को वायरल करने के चलते पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने एक स्टाफ मेंबर के खिलाफ धर्मेंद्र का चोरी-छिपे रिकॉर्ड करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पुष्टि की है कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक कर्मचारी को निजता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने आईसीयू के अंदर धर्मेंद्र और उनके परिवार का एक निजी वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में धर्मेंद्र बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और परिवार उनके आसपास खड़ा काफी भावुक होता दिख रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, आईसीयू के अंदर वीडियो बनाने वाले कर्मचारी की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें, 89 वर्षीय दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को सांस लेने की तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहा 10 दिनों तक चले इलाज के बाद उन्हें 12 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब धर्मेंद्र के घर पर ही उनके लिए आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है, जहां चार नर्स और एक डॉक्टर की निगरानी में उनका उपचार हो रहा है।
