तो क्या सलमान खान ने दी आयुश शर्मा को बॉडी बनाने की टिप्स ?

Saturday, Sep 15, 2018-02:15 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा का कहना है कि सलमान खान ने उन्हें बॉडी बनाने की टिप्स दी है। सलमान के बहनोई आयुष लवरात्रि से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म अक्टूबर में रिलीज हो रही है। 

आयुष ने बताया कि सलमान ने उन्हें बॉडी बिल्डिंग की काफी टिप्स दी। आयुष ने कहा, मैंने जैसे ही फिल्म शुरू की, मुझे टिप्स मिलना शुरू हो गई थी। वैसे भी सलमान की फिल्म में कोई बॉडी ना दिखाए तो अच्छा थोड़े लगता है। आयुष ने बताया कि लवरात्रि का गाना रंगतारी पूरा सलमान ने डिकाइन किया है। 

आयुष ने आगे कहा, मुझे फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हमने बड़ी मेहनत से फिल्म बनाई है और गानों को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। मैं इस बात से काफी खुश हूं। 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News