लंबे समय बाद पत्नी संग स्पॉट हुए आफताब, बाहों में बाहें डाल यूं दिए पोज

Monday, Apr 22, 2019-05:38 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर थे। इसी बीच उन्हें रविवार शाम को पत्नी निन दुसांझ के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान आफताब ने पत्नी निन संग मीडिया को कई पोज दिए। तस्वीरों में अफताब कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे है।

 

PunjabKesariआफताब शिवदासानी इमेज, आफताब शिवदासानी फोटो, आफताब शिवदासानी पिक्चर

 

वहीं उनकी पत्नी निन यैलो फ्लोरल टॉप के साथ डेनिम में काफी स्टाइलिश लग रही है। रेस्टोरेंट के बाहर दोनों ने बाहों में बाहें डाल मीडया को पोज दिए, दोनों की लव कैमिस्ट्री देखने लायक थी। 

 

PunjabKesariआफताब शिवदासानी इमेज, आफताब शिवदासानी फोटो, आफताब शिवदासानी पिक्चर

 

बता दें कि आफताब शिवदासानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्रीदेवी की फिल्म ‘चालबाज’ और ‘मिस्टर इंडिया’ में काम किया था। इसके बाद वो एक्टर के तौर रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ से डेब्यू किया था।

 

PunjabKesariआफताब शिवदासानी इमेज, आफताब शिवदासानी फोटो, आफताब शिवदासानी पिक्चर

 

इसके बाद वो ‘कसूर’ और ‘अनकही’ जैसी फिल्मों में गंभीर किरदार के साथ ही ‘हंगामा’, ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी नजर आए थे।

 

PunjabKesariआफताब शिवदासानी इमेज, आफताब शिवदासानी फोटो, आफताब शिवदासानी पिक्चर

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आफताब जल्द ही अश्विनी चौधरी की फिल्म ‘सेटर्स’ में नजर आने वाले हैं। उनके साथ इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े और इशिता दत्ता नजर आएंगी।
 

PunjabKesariआफताब शिवदासानी इमेज, आफताब शिवदासानी फोटो, आफताब शिवदासानी पिक्चर


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News