धर्म पूछकर गोलियां चलाने का क्या मतलब?..करीब 2 महीने बाद आमिर ने आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं किया अब तक रिएक्ट

Monday, Jun 16, 2025-05:06 PM (IST)

मुंबई. ​​ 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें आतंकवादियों ने करीब 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिस पर देशवासियों का खून खौल उठा था। हर कोई इस आतंकी हमले की निंदा करता नजर आया था, लेकिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस हमले पर चुप्पी साधे रहे और इसके बाद आतंकी हमले की जवाबी कार्यवाई में चलाए ऑपरेशन सिंदूर पर भी उन्होंने कोई रिएक्ट नहीं किया। वहीं, अब करीब 2 महीने बाद आमिर ने इन मेटर्स पर चुप्पी साधने की वजह का खुलासा किया है।

हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर और कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "आतंकी हमला क्रूर था। यह आतंकवादियों की कायरता को ही दर्शाता है कि वे हमारे देश में घुसे और आम लोगों पर गोलियां चलाईं। आप या मैं भी वहां हो सकते थे। उन्होंने उनका धर्म पूछा और फिर गोलियां चलाईं। इसका क्या मतलब है?"

एक्टर ने बताया कि आखिर पहले उन्होंने क्यों इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। लोग इन घटनाओं पर तुरंत रिएक्शन देते हैं। यह न सिर्फ हमारे देश पर बल्कि हमारी एकता पर भी हमला था। उन्हें हमारे देश से पहले ही करारा जवाब मिल चुका है।"

4

 

एक्टर ने कहा कि उन्होंने इस आतंकी हमले के चलते ही सितारे जमीन पर का ट्रेलर कैंसिल कर दिया था। उन्होंने अंदाज अपना अपना का प्रीमियर भी कैंसिल कर दिया था। 
आगे धर्म पूछकर मारे जाने को लेकर आमिर ने कहा, "कोई भी धर्म आपको लोगों को मारने के लिए नहीं कहता। मैं इन आतंकवादियों को मुसलमान नहीं मानता क्योंकि इस्लाम में लिखा है कि आप किसी भी निर्दोष इंसान को नहीं मार सकते, किसी महिला या बच्चे पर हमला नहीं कर सकते। वे जो कर रहे हैं, उससे वे धर्म के खिलाफ जा रहे हैं।"

आमिर खान ने यह भी कहा कि आतंकी हमले ने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था। उन्हें इतना दुख हुआ था कि वह कई दिनों तक घर से बाहर भी नहीं निकले थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी देशभक्ति अपनी फिल्मों के जरिए जाहिर करते हैं।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News