'कबीर सिंह' के बाद करण जौहर की फिल्म में काम करते नज़र आएंगे शाहिद कपूर

Wednesday, Jun 26, 2019-11:50 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। उनकी ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब शाहिद को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
PunjabKesari
बता दें ‘कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। हाल में शाहिद ने कहा था कि उनके पास कोई फिल्म नहीं है, लेकिन कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। चर्चा है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे। 

कहा जा रहा है कि करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की हालिया रिलीज जर्सी के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं। इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। करण जौहर मूवी को प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News