अल्लू सिरीश ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, बड़े भाई अल्लू ने दी बधाई, कहा- इस खुशी के पल का कब से इंतज़ार कर रहे थे

Sunday, Nov 02, 2025-09:19 AM (IST)

 मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर इस वक्त खुशी का माहौल है। एक्टर के छोटे भाई व एक्टर अल्लू सिरीश अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नयनिका रेड्डी संग सगाई कर ली है। 31 अक्टूबर को कपल ने एक-दूसरे से रिंग एक्सचेंज की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं। वहीं, भाई की इंगेजमेंट पर अल्लू अर्जुन की खुशी का भी कोई ठिकाना नही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर छोटे भाई की सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।

 

अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्स पोस्ट पर छोटे भाई सिरीश की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-घर पर भव्य जश्न शुरू! परिवार में एक नया सदस्य!
हम इस खुशी के पल का कब से इंतज़ार कर रहे थे... मेरे प्यारे भाई,
@AlluSirish, को बधाई और परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है, #नयनिका!  
आप दोनों को प्यार और खुशियों से भरी एक खूबसूरत नई शुरुआत की शुभकामनाएँ!

 

अल्लू ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि अल्लू सिरीश अपने हाथों में मंगेतर का हाथ थाम सगाई की रिंग फ्लॉन्ट कर रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में वह अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में नयनिका का रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सबके चेहरे खुशी से खिले दिख रहे हैं।
फैंस अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और उनके घर में नए मेहमान के आने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Allu Sirish (@allusirish)

अल्लू सिरीश ने खुद भी शेयर की सगाई की तस्वीरें
वहीं, अल्लू सिरीश ने खुद अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें 1 अक्टूबर 2025 को इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। इस दौरान  सिरीश पारंपरिक परिधान में और नयनिका लाल लहंगे में सजी बेहद खूबसूरत दिखीं।  
सगाई का समारोह 31 अक्टूबर 2025 को पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ, जिसमें अल्लू और मेगा परिवार के सभी प्रमुख सदस्य शामिल हुए।

कौन हैं नयनिका रेड्डी?
नयनिका रेड्डी का जन्म और पालन-पोषण हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ है। नयनिका अपने फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाती हैं। उनका फिल्म और मनोरंजन जगत से कोई लेना देना नहीं है।  

अल्लू सिरीश और नयनिका रेड्डी की लव स्टोरी
 
रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू सिरीश और नयनिका रेड्डी ने लगभग दो सालों तक डेटिंग की, लेकिन अपने रिश्ते को पूरी तरह निजी रखा। उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के साथ नजर आने या सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने से परहेज किया। दिलचस्प बात यह है कि सिरीश ने पहली बार नयनिका का जिक्र पेरिस में ली गई एक तस्वीर के जरिए किया था, जिसमें वह एक लड़की का हाथ थामे नजर आ रहे थे। हालांकि उस समय नयनिका का चेहरा सामने नहीं आया था। 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News