धर्मेंद्र की सेहत को लेकर पैपराजी की हरकतों पर फूटा अमिताभ का गुस्सा! ट्वीट कर लिखा- ''कोई नैतिकता नहीं है''
Friday, Nov 14, 2025-12:20 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत पिछले दिनों अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत की खबर फैलते ही फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। फिलहाल धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका घर पर ही इलाज जारी है। धर्मेंद्र के अस्पताल से घर जाने के बाद भी उनके बंगले के बाहर पैपराजी की भीड़ लगातार बनी हुई है। इसी बीच एक्टर के दोस्त व दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने पैपराजी कल्चर परअपनी प्रतिक्रिया दी है।

83 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर अप्रत्यक्ष रूप से पैपराजी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, "कोई नैतिकता नहीं है। कोई भी आचार नीति नहीं।"

एक्टर के इस ट्वीट के आते ही यूजर्स की इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा, ‘बिल्कुल सही कहा आपने आचार नीति नहीं रहा। इसी पर तो हमें विचार नीति करना है। इसलिए कहता हूं थोड़ा ज्यादा बोलिए , चुप मत रहिए। क्योंकि ये अग्निपथ है अग्निपथ।’

बता दें, अमिताभ बच्चन से पहले धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल, एक्ट्रेस अमीषा पटेल, एक्टर राकेश बेदी और निकितन धीर जैसे सेलेब्स भी दिग्गज एक्टर की हेल्थ कवरेज को लेकर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं।
