अर्जुन बिजलानी ने खरीदा नया आशियाना, एनिवर्सरी पर पत्नी नेहा स्वामी को दिया खास गिफ्ट

Monday, Aug 09, 2021-03:26 PM (IST)

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के पाॅपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में मुंबई में अपने सपनों का आशीयाना खरीदा। इस आशीयाने को अर्जुन बिजलानी ने वाइफ नेहा स्वामी को वेडिंग ऐनिवर्सरी पर दिय। वैसे तो अर्जुन बिजलानी की एनिवर्सी 20 मई तो थी उस वक्त एक्टर केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहे थे। भले ही वह वेडिंग ऐनिवर्सरी मनाने के लिए वाइफ के साथ नहीं थे, पर अब उन्होंने एक शानदार गिफ्ट देख उनकी पत्नी नेहा जरूर खुश हो जाएंगी।

PunjabKesari

अपने इस घर की कुछ तस्वीरें अर्जुन बिजलानी ने  इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-'मैं आप सभी लोगों के साथ न्यूज शेयर करना चाहता था कि मैंने नया घर खरीदा है। यह आप सभी के लगातार सपॉर्ट और प्यार के बिना संभव नहीं था। बप्पा और आप सभी का बहुत शुक्रिया।'

PunjabKesari

एक वेबसाइट से बात करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा-'मैंने अभी हाल ही एक घर खरीदा है। उसके इंटीरियर का काम जल्द शुरू हो जाएगा जो करीब 6-8 महीनों तक चलेगा। इस साल के आखिर तक हम नए घर में चले जाएंगे।

PunjabKesari

मैं इसे खरीदकर अपनी वाइफ को वेडिंग ऐनिवर्सरी के रूप में गिफ्ट करना चाहता था लेकिन तब इसलिए नहीं कर पाया क्योंकि मैं उस वक्त 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहा था। वह एक सरप्राइज था और मैं खुश हूं कि नेहा को पसंद आया।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'नए घर में पहले ही अपने लिए एक स्पेशल कॉर्नर पसंद कर लिया है। वहां से स्काई व्यू और समंदर का नजारा साफ दिखता है। अर्जुन ने बताया कि वह उसी कोने में घंटों आराम किया करेंगे।' 

PunjabKesari

काम की बात करें तो अर्जुन इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने करण वाही के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' के लॉन्च में  स्पेशल परफॉर्मेंस दी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News