बैंड बाजा बारात: घोड़ी चढ़ने जा रहे आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क, 2 मार्च को नियति संग रचाएंगे शादी

Thursday, Feb 27, 2025-04:33 PM (IST)

मुंबई. फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। कपल का बेटा, कोणार्क गोवारिकर जल्द ही घोड़ी चढ़ने जा रहा है। वह रियल एस्टेट मैग्नेट रशेह बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया से शादी करने के लिए तैयार हैं। कपल की शादी अगले महीने की शुरुआत में होगी।
कोणार्क गोवारिकर की नियति से शादी 2 मार्च को होगी। शादी का भव्य समारोह मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

PunjabKesari

 

'लगान', 'स्वदेश' और 'जोधा अकबर' जैसी अपनी सिनेमाई उत्कृष्ट कृतियों के लिए जाने जाने वाले आशुतोष गोवारिकर ने अपनी दूरदर्शी कहानी के साथ भारतीय सिनेमा में एक जगह बनाई है। अब, उनके बेटे कोणार्क इस विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार है, क्योंकि वह फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।


उम्मीद है कि निर्माता के बेटे की शादी में बॉलीवुड और कॉर्पोरेट जगत के नामी सितारे शामिल होंगे, जो इस जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए एक साथ आएंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News