महाशिवरात्रि पर ब्रम्हकुमारी आश्रम पहुंची भाग्यश्री, किए नारियल के छिलकों से बने 15 फीट के शिवलिंग के दर्शन

Thursday, Feb 27, 2025-10:42 AM (IST)

मुंबई. महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरा देश शिव भक्ति में डूबा दिखा। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी मंदिरों में पूजा अर्चना कर भोले बाबा को प्रसन्न करते नजर आए। वहीं, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक्ट्रेस भाग्यश्री ने ब्रम्हकुमारी आश्रम का दौरा किया और वहां बने 15 फीट के शिवलिंग के दर्शन किए। इसका वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने अनुभवों को भी शेयर किया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह  ब्रम्हकुमारी आश्रम में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने 4000 नारियल के छिलकों से बनाए गए 15 फीट सुंदर शिवलिंग के दर्शन किए और सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं।


अपने पोस्ट के कैप्शन में भाग्यश्री ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा- हर हर महादेव! ब्रह्माकुमारियों द्वारा एक दिन के भीतर 4000 नारियल के छिलकों से बनाया गया 15 फीट का सुंदर शिवलिंग। यह शांत, शांतिपूर्ण और ज्ञान का आह्वान करने वाला है। शंकर की शक्तियां, 9 देवियां जो 9 मानवीय गुणों का प्रतिनिधित्व करती हैं, सोते हुए कुंभकरण से लेकर जल संरक्षण के लिए कठपुतली शो तक... यह बच्चों के लिए एक दिलचस्प जगह है। यह ना केवल एक आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि आज की जीवन शैली से तनाव को कम करने में भी एक बड़ा योगदान है। उन्होंने शराब, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और धूम्रपान पर काबू पाने के लिए एक निःशुल्क कैंसर जांच शिविर, एक पुनर्वास और दवा शिविर भी शामिल किया है।”


बता दें, महाशिवरात्रि के अवसर पर भाग्यश्री के अलावा एक्ट्रेस पलक तिवारी ने भी शिवालय जाकर महादेव की पूजा अर्चना की।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News