डेंटिस्ट से एक्ट्रेस बनी सौंदर्या शर्मा? बताया कैसे पूरा हुआ सपना
Friday, Jul 18, 2025-08:59 PM (IST)

मुंबई. एक कहावत है जहां चाह वहां राह कि इंसान को अगर कुछ करने की चाह होती है तो वहां रास्ता बन ही जाता है। ऐसा ही कर दिखाया बॉलीवुड एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने, जो हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी और फिर डेंटिस्ट से वो हीरोइन बन ही गई। उनका सपना सच हो गया। हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलासा करते हुए एक्ट्रेस बनने की अपनी जर्नी शेयर की।
दरअसल, हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सौंदर्य शर्मा से पूछा गया कि वो डेंटिस्ट से एक्ट्रेस कैसे बनी? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं लॉस एंजेलिस गई थी और वहां जाने का एक ही कारण था कि मैं मेहनत करने गई थी। मैं काम ढूंढ रही थी और ट्रेनिंग ले रही थी।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे मजा नहीं आ रहा था। मुझे हमेशा से एक्ट्रेस बनना था। मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना था, बड़ा होना था, फेमस होना था। उस समय मुझे ज्यादा समझ नहीं थी और नही पता था कि एक्टिंग भी कोई चीज होती है। हम इंडियंस सिंगिंग और डासिंग से बहुत इम्प्रेस होते हैं। हमारे घरों में, त्योहारों में नाच-गाना बहुत चलता है।
सौंदर्य शर्मा ने आगे कहा कि फेमस होने के जो पैमाने हैं, वो यही थे। मेरे परिवार में इसको बहुत इज्जत मिलती है, लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि हमारी ही बेटी एक्टिंग करेगी या डासिंग करेगी।
वहीं, काम की बात करें तो सौंदर्य शर्मा को हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया है। फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी हैं।