अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, पहला वीडियो आया सामने, डॉक्टर बोले- अब घर पर चलेगा इलाज

Wednesday, Nov 12, 2025-11:09 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र आखिरकार कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं। लंबे समय से इलाज करा रहे धर्मेंद्र की हालत में अब काफी सुधार देखने को मिला है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, अब उनका आगे का इलाज घर पर ही जारी रहेगा। इतना ही अस्पताल से डिस्चार्ज का नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

PunjabKesari

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र का इलाज कर रहे ब्रीच कैंडी अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. प्रतित समदानी ने पीटीआई से बातचीत में कहा- “धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। परिवार की इच्छा के अनुसार, उनका आगे का इलाज घर पर ही किया जाएगा।”

डॉक्टर ने यह भी बताया कि एक्टर की हालत अब स्थिर है और उन्हें दवाइयों के साथ पर्याप्त आराम की जरूरत है।
 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अस्पताल के बाहर दिखी हलचल

पैपराजी पल्लव पालीवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तड़के सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से एक एंबुलेंस निकलती नजर आ रही है। पालीवाल ने कैप्शन में लिखा, “लगता है धर्मेंद्र जी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस को राहत की खबर मिल गई कि धरम पाजी अब घर लौट चुके हैं।


धर्मेंद्र के डिस्चार्ज की खबर सामने आते ही उनके फैंस और परिवारवालों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं।

बता दें, धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी तबीयत को लेकर फैंस में काफी चिंता थी, लेकिन अब डॉक्टरों और परिवार की देखरेख में वे धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News