‘चिकिरी चिकिरी’ की सफलता पर निर्देशक बुच्ची बाबू सना ने कही ये बात
Thursday, Nov 13, 2025-01:44 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘चिकिरी चिकिरी’ को मोहित चौहान ने गाया है और इसका संगीत ए. आर. रहमान ने तैयार किया है। यह गाना पहले ही सभी प्लेटफ़ॉर्म्स पर 46 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ पार कर चुका है।
‘पेड्डी’ इस साल की सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण और खूबसूरत जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फ़िल्म ने अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियाँ बटोरी हैं। इसके लुक पोस्टर्स ने उत्साह को और बढ़ाया, लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘चिकिरी चिकिरी’ इस चर्चा को एक नए स्तर पर ले गया है। यह गाना अब तक 46 मिलियन से अधिक व्यूज़ पार कर चुका है और पहले से ही एक चार्टबस्टर बन गया है।
ए. आर. रहमान के ऊर्जावान संगीत, मोहित चौहान की soulful आवाज और राम चरण के शानदार डांस मूव्स के साथ यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यह अब एक वैश्विक सनसनी बन चुका है। ‘चिकिरी चिकिरी’ की ज़बरदस्त सफलता पर निर्देशक बुच्ची बाबू सना ने बताया कि आखिर इस गाने को इतना खास क्या बनाता है।
उन्होंने कहा, “जिस पल मैंने ए. आर. रहमान सर द्वारा बनाई धुन सुनी, उसी समय मुझे यक़ीन हो गया था कि हमारे पास एक विजेता गीत है। लेकिन जो प्रतिक्रिया मिली है, वह हमारी उम्मीदों से कहीं ज़्यादा है। ‘चिकिरी’ एक बहुत ही स्थानीय शब्द है जो एक खास क्षेत्र में ही इस्तेमाल होता है, लेकिन रहमान सर की धुन और राम चरण गरु के ज़बरदस्त हुकस्टेप ने इसे एक विश्वव्यापी सनसनी बना दिया।”
गाने की प्रामाणिकता पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “हमने फ़िल्म की थीम के अनुरूप गाने में पूरी तरह से प्रामाणिकता बनाए रखने की कोशिश की, और मुझे लगता है कि यही बात लोगों के दिलों में उतर गई। हमारे सिनेमैटोग्राफ़र रथनवेलु गरु का विशेष उल्लेख करना चाहूँगा, जिन्होंने इस गाने को असली लोकेशनों पर बिना किसी AI के उपयोग के शूट किया है। कुल मिलाकर, हम गाने की प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं — और यह तो बस शुरुआत है।”
‘पेड्डी’, जिसे बुच्ची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है, में राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म में शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा, और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म वेंकटा सतीश किलारू के बैनर वृद्धि सिनेमाज़ और प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स के सहयोग से बनाई जा रही है। फ़िल्म की रिलीज़ डेट 27 मार्च, 2026 तय की गई है।
