महाशिवरात्रि पर महाकुंभ पहुंची डोनल बिष्ट,मम्मी-पापा संग त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Thursday, Feb 27, 2025-02:54 PM (IST)

मुंबई: इस बार का महाकुंभ कई मायनों में खास रहा, 144 साल बाद ऐसा अद्भुत संयोग आया था कि हर शख्स संगम में पवित्र डुबकी लगा लेने को लेकर उत्साहित था। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से प्रारंभ हुए महाकुंभ-2025 प्रयागराज में 26 फरवरी महाशिवरात्रि की तिथि तक 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

PunjabKesari

इस लिस्ट में एक्ट्रेस डोनल बिष्ट का नाम भी शामिल है। महाशिवरात्रि के खास दिन पर डोनल बिष्ट ने मम्मी पापा संग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

PunjabKesari

 

इस दौरान की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा-'#महाकुंभ और #महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर परिवार संग अनुभव किया अद्भुत आशीर्वाद! (कल ही पोस्ट नहीं कर पाया क्योंकि मैं उस दिव्य माहौल में पूरी तरह रम गई थी ईश्वरीय शक्ति को आत्मसात करने में इतना लीन थी कि समय का ध्यान ही नहीं रहा!)हर हर महादेव!'

PunjabKesari

काम की बात करें तो डोनल ने साल 2014 में फिल्म शोबिज से इंडस्ट्री में कदम रखा था। साल 2014 में एक्ट्रेस दूरदर्शन के शो 'चित्रहार' को एंकर कर रही थीं। इसके बाद 2015 में डोनल ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया।डोनल ने 'एयरलाइंस', 'कलश-एक विश्वास', 'एक दीवाना था', 'लाल इश्क', 'रूप: मर्द का नया स्वरूप' और 'दिल तो हैपी है जी' जैसे कई शोज में काम किया। 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News