आधी रात को शुरु हुआ शाहरुख के बर्थडे का जश्न, फराह खान ने शेयर की मिडनाइट सेलिब्रेशन की झलकियां, करण-रानी ने भी जमाया रंग

Sunday, Nov 02, 2025-09:59 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह यानी सुपरस्टार शाहरुख खान का आज बर्थडे हैं। 2 नवंबर को किंग खान पूरे 60 साल के हो गए हैं और एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन का जश्न आधी रात से ही शुरु हो गया था। शाहरुख के करीबी दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने रात 12 बजे से ही जश्न मना कर उनके इस खास दिन को यादगार बना दिया। एक्टर के मिड नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं। 

PunjabKesari


मिडनाइट बर्थडे पार्टी में दिखा फराह और शाह रुख का बॉन्ड

शाह रुख खान के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां उनकी खास दोस्त और फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं हैं। पहली तस्वीर में फराह खान अपने दोस्त शाह रुख को गाल पर किस करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए पोज दे रहे हैं। फोटो शेयर कर फराह ने कैप्शन में लिखा- "जन्मदिन मुबारक हो किंग शाह रुख... अगले 100 साल तक यूं ही राज करते रहो!"

PunjabKesari

 

शाहरुख खान का कैजुअल लुक 

सेलिब्रेशन के दौरान शाह रुख खान बेहद सिंपल और रिलैक्स लुक में नजर आए। उन्होंने ग्रे टी-शर्ट, ब्लैक जींस और व्हाइट कैप पहनी। वहीं फराह खान पिंक टॉप और ब्लैक पैंट पहने दिखीं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

पार्टी में करण जौहर और रानी मुखर्जी  

करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रानी मुखर्जी के साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो भी उसी रात की बताई जा रही है और माना जा रहा है कि यह शाह रुख के बर्थडे बैश की ही तस्वीर है।

रानी मुखर्जी और शाह रुख खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, और ‘वीर-ज़ारा’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है।

अलीबाग में हुआ बर्थडे सेलिब्रेशन

खबरों के अनुसार, शाह रुख खान ने अपना जन्मदिन मुंबई से दूर अलीबाग में मनाया। वहां उनके साथ कई बॉलीवुड सितारे मौजूद थे, जिनमें फराह खान, करण जौहर, रानी मुखर्जी और कई अन्य सेलेब्रिटीज शामिल हुए।

फराह खान और शाहरुख की दोस्ती

वहीं, फराह खान और शाह रुख खान की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे गहरी दोस्तियों में से एक मानी जाती है। दोनों ने साथ मिलकर ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। फराह ने हमेशा कहा है कि शाह रुख उनके लिए सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि परिवार की तरह हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News