'120 बहादुर' की रिलीज से पहले फरहान अख्तर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, सैनिकों की बहादुरी के सम्मान में उठाया बड़ा कदम
Thursday, Nov 13, 2025-04:02 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली वॉर फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका वो जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक्टर ने दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनके साथ मिलकर एक नया कदम उठाया है। मेकर्स ने भारतीय सेना की 13वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट के वीर सैनिकों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए ‘माय स्टैम्प’ लॉन्च किया है।
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'हमारे शहीद सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? आज, भारतीय डाक सेवा ने रेजांग ला की लड़ाई की स्मृति में एक नया डाक टिकट जारी करके उसे याद किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उद्घाटन के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। हम आपके बहुत आभारी हैं'।
इस मौके पर फरहान अख्तर के अलावा डाक सेवा के महानिदेशक श्री जितेंद्र गुप्ता, निर्देशक रजनीश ‘रेज़ी’ घई, रितेश सिधवानी, अमित चंद्रा और अर्हन बगाती मौजूद रहे।
बता दें, फरहान अख्तर स्टारर '120 बहादुर' फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में हैं। उनके अपोजिट राशि खन्ना हैं, जो उनकी पत्नी शगुन कंवर की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
