Pics: बॉयकट हेयरस्टाइल, नोज रिंग और व्हाइट फ्रॉक में ''जुगनी'' बन हिना खान ने करवाया स्टनिंग फोटोशूट

Thursday, Feb 27, 2025-11:26 AM (IST)


मुंबई: हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हिना इस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इसके बावजूद भी वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में हिना ने अपनी स्टनिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।

PunjabKesari

दरअसल, हिना हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट में पहुंची थीं। ये तस्वीरें उसी दौरान की हैं। लुक की बात करें तो हिना ब्लू एंबॉयड्री वाली व्हाइट कलर की फ्रॉक में स्टनिंग दिख रही हैं।

PunjabKesari

उनकी ये आउटफिट डिजाइनर नंदिता बिष्ट की है। हिना ने अपने आउटफिट को मैचिंग ईयरकफ्स और नोज रिंग के साथ पूरा किया है।

PunjabKesari

इस दौरान वे हाथों में रिंग पहने भी नजर आईं।हिना खान ने बॉयकट हेयरस्टाइल वाला विग पहना था।

PunjabKesari

आंखों में लेंस और खूबसूरत मेकअप के साथ हिना बहुत जच रही थीं। फैंस हिना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

जून 2024 में हिना ने बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बाद शुरू हुआ इलाज, जहां कई बार हिना थकी और पस्त जरूर नजर आईं, लेकिन इन चीजों से खुद को उन्होंने कभी टूटने नहीं दिया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News