पाई-पाई को मोहताज हुईं इंदर कुमार की एक्स-वाइफ, बच्चों का पेट पालना हुआ मुश्किल, सलमान खान से लगाई मदद की गुहार

Sunday, Jul 20, 2025-03:08 PM (IST)

मुंबई. हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर इंदर कुमार का साल 2017 में निधन हो गया था। एक्टर ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां की थीं। पहली शादी उन्होंने सोनल करिया से साल 2003 में की थी, लेकिन पांच महीने बाद ही उनका तलाक हो गया था। वहीं, अब उनकी एक्स वाइफ इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं और काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रही हैं। इसी बीच तंग आकर सोनल ने सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है।  

PunjabKesari

 आर्थिक तंगी से जूझ रही सोनल करिया ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरी लाइफ में बहुत स्ट्रगल हो रहा है। उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। मुझे फाइनैंशियली बहुत दिक्कत हो रही है क्योंकि पापा ने इतना बैलेंस बचाकर नहीं रखा। इंदर की तरफ से कुछ नहीं हुआ। दूसरी शादी की तो वहां से भी कुछ नहीं हुआ...तो बहुत स्ट्रगल चल रहा है। जहां भी जा रही हूं, वहां काम नहीं मिल रहा है। मेरे दो बच्चे हैं, और उनके भी बहुत इशू चल रहे हैं।


 


सलमान खान से मांगी मदद 
सोनल करिया से जब पूछा गया कि क्या कभी आपने सलमान खान को मदद के लिए अप्रोच किया, तो वह बोलीं, 'मैं अप्रोच नहीं कर पा रही हूं, पर इस इंटरव्यू के जरिए मैं चाहती हूं कि सलमान जी को कुछ मैसेज मिल जाए। सलमान जी मैं चाहती हूं कि मुझे कुछ काम मिल जाए आपके रेफरेंस से, तो मेरे बच्चों की भी भलाई हो जाएगी। इतना ज्यादा जो स्ट्रगल कर रही हूं, तो वो थोड़ा कम हो जाएगा। चाहे प्रोडक्शन का काम हो, AD का काम हो..जैसी भी काबिलियत लगे कि मुझे ये काम करना चाहिए।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कौन हैं सोनल करिया
बता दें, सोनल करिया, बॉलीवुड के जाने-माने पीआरओ राजू करिया की बेटी हैं। साल 2020 में उनके पिता राजू करिया का निधन हो गया था। सोनल ने इंदर कुमार से अलग होने के बाद दीपेश नाम के शख्स से शादी की थी, पर वह शादी भी सफल नहीं हो पाई। सोनल के दो बच्चे हैं और वो दोनों को अकेले ही पाल रही हैं। ऐसे में उन्हें उनकी परवरिश के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है।

इंदर कुमार का काम
वहीं, इंदर कुमार की बात करें तो इंदर कुमार का साल 2017 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वो सलमान संग 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्में की हैं। फिल्मों के साथ-साथ इंदर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी नजर आ चुके हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News