दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं मसाबा गुप्ता? सोनम की बर्थडे पार्टी में पहुंची नीना की बेटी को देख लोगों ने लगाए कयास

Monday, Jun 09, 2025-04:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता हाल ही में मां बनी थीं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। लेकिन अब फिर वह कुछ महीनों बाद दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने इन अटकलों को हवा दे दी है। फैंस से लेकर मीडिया तक हर कोई अब यही सवाल पूछ रहा है- क्या मसाबा गुप्ता फिर से मां बनने वाली हैं?

दरअसल, बीते दिन सोनम कपूर ने अपने 40वें बर्थडे पर पार्टी आयोजित की, जहां बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। पार्टी में करीना कपूर, जान्हवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, और अन्य बड़े सितारों के साथ-साथ मसाबा गुप्ता भी अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ पहुंची।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)


जब कपल पार्टी से बाहर निकला और पैपराजी के सामने पोज दिए, तभी से लोगों का ध्यान मसाबा के लुक पर गया, जिसने इन अटकलों को जन्म दिया।

मसाबा ने पार्टी में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसके ऊपर उन्होंने एक जैकेट भी कैरी की हुई थी। हालांकि, इस आउटफिट में उनका पेट थोड़ा उभरा हुआ नजर आ रहा था, जिसे देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं?

 

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मसाबा की प्रेग्नेंसी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ यूज़र्स ने तो सीधे तौर पर उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया, वहीं कुछ ने इसे केवल एक गलतफहमी बताया।
हालांकि, अब तक मसाबा या उनके परिवार की तरफ से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News