''हर शाम कितने पैग मारते हो..यूजर के सवाल पर भड़के जावेत अख्तर, दिया मुंहतोड़ जवाब- जब कोई बदतमीज हो जाए तो जूते मारता हूं

Thursday, Feb 27, 2025-04:26 PM (IST)

मुंबई. फेमस गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह अपनी बात लोगों के बीच रखने कभी नहीं हिचकिचाते। हाल ही में जब एक्स पर उनसे एक यूजर ने सवाल किया तो वह हैरान रह गए और उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।


दरअसल, एक्स पर जावेद अख्तर से एक यूजर ने सवाल किया कि आप शाम को कितने पैग लगाते हो। इस सवाल के जवाब में अख्तर ने लिखा- मैं ना दारू पीता हूं। ना ही सिगरेट पीता हूं। मैं पैग नहीं मारता। कभी कभी जब कोई ज्यादा ही बदतमीज हो जाता है तो उसके शब्दों के जूते मारता हूं और कुछ पूछना है। उनके इस जवाब पर उनके फैंस दिल खोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और ऐसा सवाल पूछने वाले यूजर की बोलती बंद हो गई।

PunjabKesari


इससे पहले जब हाल ही में भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को हरा दिया तो जावेद अख्तर ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ‘विराट कोहली जिंदाबाद!!! हमें आप पर गर्व है!!!’ इस पर एक शख्स ने लिखा कि ‘जावेद, बाबर का बाप कोहली है बोलो जय श्री राम.’

वर्कफ्रंट पर, जावेद अख्तर ने बतौर पटकथा लेखक सलीम खान के साथ फिल्म जंजीर (1973), दीवार (1975), शोले (1975), डॉन (1978), त्रिशूल (1978), मिस्टर इंडिया (1987),काला पत्थर (1979) और शक्ति (1982) जैसी फिल्मों में काम किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News