फोटो लो, बदतमीजी मत करो..पब्लिक प्लेस पर पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, वीडियो वायरल
Friday, Nov 14, 2025-11:04 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के गुस्सा करने की आदत से हर कोई अच्छे से वाकिफ हैं। पब्लिक प्लेस पर उन्हें फैंस और पैपराजी पर कई बार गुस्सा करते हुए देखा गया है। हालांकि, अपने इस रवैये के लिए वो कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं, लेकिन उन पर ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, हाल ही में जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां वह पैप्स पर एक बार फिर गुस्सा करती नजर आईं।
जया ने पैपराजी को लगाई फटकार
दरअसल, जैसे ही जया अपनी बेटी के साथ श्वेता कार्यक्रम से बाहर निकलीं तो पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे और उन पर हल्की-फुल्की टिप्पणियां करने लगे। इस दौरान जया का गुस्सा हाई हो गया और वहीं मौके पर उन्होंने पैपराजी की फटकार लगा दी।
जया ने कहा,"चुप रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो, खत्म। आप लोग फोटो लो, लेकिन बदतमीजी मत करो। कमेंट करते रहते हैं।" इस दौरान एक्ट्रेस काफी परेशान दिखीं और कुछ देर तक पैप्स को घूरती रहीं। उसके बाद श्वेता ने मां को कार में बुला लिया। अब उनका वीडियो ये अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं, यूजर्स भी एक्ट्रेस के इस वीडियो पर खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं। जहां कई लोग जया को उनके रवैये के लिए ट्रोल करते दिखे। वहीं, कइयों ने सेलेब्स की प्राइवेसी को लेकर उनका समर्थन किया।
