''उनका तमाशा बनाकर रख दिया..धर्मेंद्र की हालत पर मीडिया कवरेज से भड़के करण जौहर, बोले- यह अपमान है

Thursday, Nov 13, 2025-12:48 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, अब वे घर लौट आए हैं और डॉक्टरों की देखरेख में रिकवर कर रहे हैं। इसी बीच देओल परिवार के घर के बाहर लगातार मौजूद रहने वाले पैपराजी को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कड़ा पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया और फोटोग्राफर्स को लताड़ लगाई है।

PunjabKesari

 

करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘जब हमारे दिल में संवेदना नहीं बचती है तो समझिए इंसान के तौर पर हम खत्म हो चुके हैं। प्लीज, परिवार को अकेला छोड़ दीजिए। वे लोग पहले ही काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं। यह देखकर दुख होता है कि जिस दिग्गज एक्टर (धर्मेंद्र) ने हमारे सिनेमा में बहुत ज्यादा योगदान दिया, उनका तमाशा बनाकर रख दिया। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।’   

PunjabKesari

 

करण जौहर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स उनके इस पोस्ट का समर्थन जता रहे हैं।
 
 हेमा मालिनी ने भी लगाई थी झूठी खबरों पर फटकार

करण जौहर से पहले धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा था- “जो कुछ हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है। जिम्मेदार मीडिया चैनल कैसे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं, जो इलाज का जवाब दे रहा है और धीरे-धीरे ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए