के.के. गोस्वामी दिखेंगे भाभी जी घर पर है शो में

Monday, Jun 27, 2016-09:00 AM (IST)

नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेता के.के गोस्वामी (kk goswami) लोकप्रिय धारावाहिक भाभी जी घर पर है (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के साथ जुड़ने जा रहे हैं। धारावाहिक में के.के गोस्वामी अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के लिए दूल्हा ढूंढ़ते नजर आएंगे। 

के.के गोस्वामी ने बताया, “शो के डायलॉग बहुत अच्छी तरह लिखे गए हैं। जब मैंने इन्हें पढ़ा तो खुद को हंसने से नहीं रोक पाया. मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसका आनंद लेंगे।”

इस शो का प्रसारण एंड टेलीविजन पर होता है। इसमें सौम्या टंडन, आशिफ शेख, रोहिताश गौड़ और शुभांगी अत्रे जैसे सितारे हैं। के.के गोस्वामी ने बताया कि वह शो की टीम के साथ शूटिंग के मजे ले रहे हैं। 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News