शाहरुख खान के घायल होने की खबर से चिंतित हुईं ममता बनर्जी, जल्द अच्छे स्वास्थ्य के लिए की भगवान से कामना
Sunday, Jul 20, 2025-12:19 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर हाल ही में खबर सामने आई कि उन्हें अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। उन्हें लेकर इस खबर ने उनके फैंस को काफी चिंतित कर दिया। वहीं अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी किंग खान के घायल होने की खबरों पर चिंता जताई है। तो आइए जानते हैं ममता दीदी ने अपने पोस्ट में सुपरस्टार के लिए क्या लिखा?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्टर की चोट पर चिंता जताते हुए लिखा, ‘मेरे भाई शाहरुख खान को फिल्म की शूटिंग के दौरान मांसपेशियों में लगी चोट की खबर ने मुझे चिंतित कर दिया है। उनके स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार आए इसके लिए मैं भगवान से कामना करती हूं।’
Reports regarding my brother Shah Rukh Khan sustaining muscular injuries during shooting make me worried. Wish him speedy recovery. @iamsrk
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 19, 2025
शाहरुख खान के लिए किया ममता बनर्जी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें ये खबर बीते दिन सामने आई थी कि शूटिंग करते समय शाहरुख खान की मांसपेशियों में चोट आ गई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत US ले जाया गया है। डॉक्टर के मुताबिक एक्टर को एक महीने तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है।
वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग की बात करें तो ये मूवी अगले साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्टर के साथ-साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।