नंदमुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म 'अखंडा 2' की जर्मनी में हुई नीलामी, जबरा फैन ने एक लाख रुपये में खरीदा टिकट
Monday, Dec 01, 2025-05:00 PM (IST)
मुंबई. साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की मच-अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ अपनी रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे पहले जर्मनी में हुई एक नीलामी ने सबका ध्यान खींच लिया है। इस नीलामी में बालकृष्ण के एक जबरा फैन ने ‘अखंडा 2’ का पहला टिकट पूरे 1 लाख रुपये देकर खरीदा, जिसकी वजह से यह खबर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
जर्मनी में हुआ खास नीलामी इवेंट
नंदमुरी बालकृष्ण की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। विदेशों में भी उनकी फिल्मों को भरपूर प्यार मिलता है।
दरअसल, जर्मनी में फिल्म के वितरकों Tarak Rama Entertainments द्वारा एक खास नीलामी इवेंट आयोजित किया गया था, जहां ‘अखंडा 2’ का पहला टिकट फैंस के बीच बोली के लिए रखा गया।
इसी इवेंट में बालकृष्ण के कट्टर फैन राजशेखर पार्नापल्ली ने बिना किसी झिझक के ₹1,00,000 की भारी-भरकम बोली लगाई और पहला टिकट अपने नाम कर लिया।
Balayya Craze Peaks Worldwide! 🔥💥🔥💥
— Balayya Philadelphia Fans (@NBKPhillyFans) November 29, 2025
‘Akhanda 2’ mania hits Germany too, the first fan ticket was auctioned for a whopping ₹1 lakh (1000 Euros)!
Rajasekhar Parnapalli proudly grabbed it, proving once again… Balayya’s mass has no borders! 🌍🔥#Akhanda2 #Balayya pic.twitter.com/YZpACnTpTh
वितरकों ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Tarak Rama Entertainments ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राजशेखर पार्नापल्ली को टिकट स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है।
पोस्ट में बताया गया कि पांच अलग-अलग क्षेत्रों में 'पहला टिकट' नीलाम किया गया। जर्मनी में तेलुगु फिल्मों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी डील बताई जा रही है।
‘अखंडा 2’ के वितरण अधिकारों को भी रिकॉर्ड कीमत पर बेचा गया है।
पहला टिकट खरीदने वाले बालकृष्ण के फैन राजशेखर पार्नापल्ली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- “मैं किसी भी देश में रहूं, मेरी पहचान हमेशा यही रहेगी कि मैं बालकृष्ण का फैन हूं। पहला टिकट खरीदकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि वह बालकृष्ण की फिल्मों की रिलीज पर कटआउट लगाना, बैनर सजाना और बड़े स्तर पर जश्न मनाना नहीं भूलते।
