रणवीर सिंह के करियर में आई नई परेशानी : ''तख्त'', ''शक्तिमान'' और ''राक्षस'' के बाद अब ''डॉन 3'' भी टली
Thursday, Nov 28, 2024-12:15 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने करियर में कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उनकी कई फिल्में, जो बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ बन रही थीं, या तो टल चुकी हैं या फिर बंद हो गई हैं। पिछले कुछ महीनों में उनकी पांच फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। अब हाल ही में खबर आई है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग भी कुछ समय के लिए टल गई है।
पहले कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह और डायरेक्टर फरहान अख्तर जनवरी 2025 में 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन अब ये फिल्म जून 2025 से शूट की जाएगी। हालांकि, फिल्म को पोस्टपोन करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब 'डॉन 3' को टाला गया है। पहले सितंबर में खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग अब मई 2025 में शुरू होगी, क्योंकि फरहान अख्तर अपनी फिल्म '120 बहादुर' में व्यस्त थे।
#RanveerSingh's #Don3 POSTPONED AGAIN... @FarOutAkhtar's third installment of the #Don franchise, which was initially supposed to begin shooting in JANUARY 2025, will now get off the ground five months later in JUNE 2025... #KiaraAdvani plays the leading lady! pic.twitter.com/V1TVFYwblR
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) November 26, 2024
'डॉन 3' की आधिकारिक घोषणा करीब एक साल पहले की गई थी। उस समय फिल्म के फैंस को यह पसंद नहीं आया था कि शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह को डॉन के किरदार के लिए चुना गया। कई फैंस का मानना था कि रणवीर शाहरुख जैसा दमदार डॉन नहीं बन सकते। लेकिन फरहान अख्तर ने रणवीर पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह रोल दिया। फिल्म में कियारा आडवाणी को भी मेन लीड के तौर पर लिया गया है।
रणवीर सिंह के लिए यह कोई नई बात नहीं है कि उनकी फिल्में किसी कारणवश टल जाएं या बंद हो जाएं। इससे पहले भी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' को अनिश्चित कारणों से रोक दिया गया था। इसके बाद साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर के साथ उनकी फिल्म की बात सामने आई थी, लेकिन वह भी आगे नहीं बढ़ पाई। फिर कुछ समय बाद रणवीर को 'शक्तिमान' के रोल में देखने की चर्चा थी, लेकिन यह फिल्म भी टल गई। इस साल की शुरुआत में यह खबर आई थी कि रणवीर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'राक्षस' में काम करेंगे, लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से यह प्रोजेक्ट भी ठप हो गया।
#RanveerSingh and #PrasanthVarma movie - In a mutual understanding, the team decided to part ways with a possible collaboration in future. pic.twitter.com/P6aDL6jxkX
— Box Office (@Box_Office_BO) May 30, 2024
हालांकि, रणवीर सिंह अब अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स होंगे। इस फिल्म का निर्देशन 'उरी' के डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। अब 'डॉन 3' के टलने के बाद लोगों को चिंता है कि कहीं यह नया प्रोजेक्ट भी ठप ना हो जाए।