पर्यावरण दिवस पर पत्नी संग रणदीप हुड्डा ने लगाए 500 पेड़, वीडियो शेयर कर बोले- प्रकृति को हमारी ज़रूरत नहीं, हमें इसकी..

Thursday, Jun 05, 2025-04:55 PM (IST)

मुंबई. आज पूरे विश्व भर में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग पौधे लगा और बांटकर व इसका ज्ञान बांटकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में फिल्ममेकर और पर्यावरण प्रेमी रणदीप हुड्डा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क के पास गांववालों के साथ पेड़ लगाकर जंगलों के संरक्षण के लिए एक अहम कदम उठाया।
  


View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

रणदीप हुड्डा ने पर्यावरण दिवस को भारत की प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और विस्तार के लिए एक योगदान के रूप में चुना और इस खास दिन मौके का एक वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा-इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, लिन और मैंने कान्हा के पास 500 से ज़्यादा पेड़ लगाए — एक ऐसी जगह जो मेरे दिल में एक ख़ास जगह रखती है। जंगल हमारे ग्रह के फेफड़े हैं। वे सिर्फ़ वन्यजीवों को आश्रय नहीं देते, वे हम सभी को जीवित रखते हैं। जब भी मैं कान्हा के जंगली रास्तों से गुज़रता हूं, मुझे याद आता है कि प्रकृति को हमारी ज़रूरत नहीं है — हमें प्रकृति की ज़रूरत है।

उन्होंने आगे लिखा- पेड़ लगाना एक छोटा सा काम लग सकता है, लेकिन यह एक शक्तिशाली काम है। यह संतुलन की ओर एक कदम है, उस धरती को वापस देने की ओर जो हमें सब कुछ देती है। आइए सिर्फ़ इस दिन को न मनाएँ — आइए इसे जीएँ। हम जो भी चुनाव करते हैं, जो भी पदचिह्न छोड़ते हैं, उसे हल्का, दयालु और ज़्यादा सचेत होने दें।
एक्टर के इस पोस्ट को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और उनके नेक काम की तारीफ भी कर रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News