''इंसानियत का ऐसा अंत..धर्मेंद्र की हेल्थ पर पैपराजी की कवरेज से भड़के पंकज धीर के बेटे निकितन, कहा-लोगों का तमाशा मत बनाओ
Friday, Nov 14, 2025-12:04 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र का अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पर इलाज चल रहा है। वहीं, अस्पताल से लेकर घर तक मीडिया और पैपराजी लगातार धर्मेंद्र व उनके परिवार को कवर कर रहे हैं, जिससे उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। इसी कवरेज को लेकर हाल ही में दिवंगत एक्टर पंकज धीर के बेटे व एक्टर निकितन धीर ने पैपराजी पर कड़ा ऐतराज जताया है।

निकितन धीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लंबा नोट लिखकर पैपराजी के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने अपने पिता पंकज धीर के निधन के दौरान मीडिया के रवैये को याद करते हुए कहा कि उन्होंने खुद देखा है कि कुछ पैपराजी कितनी असंवेदनशीलता दिखा सकते हैं।

उन्होंने लिखा- 'हाल ही में मैंने अपने दिल का एक टुकड़ा खोया और खुद देखा कि तथाकथित पैपराजी कितने घिनौने हो सकते हैं। ऐसा लगता ही नहीं कि आप किसी इंसान से बात कर रहे हैं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे आप गिद्धों से घिरे हुए हैं। जब मैंने देखा कि उन्होंने श्री जितेंद्र को कैसे फिल्माया और उनकी कमजोरी का इस्तेमाल व्यूज के लिए किया, तो मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान कम हो गया।'
निकितन धीर ने आगे लिखा- 'अब जब श्री धर्मेंद्र बीमार हैं, तब भी वो जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वो बेहद दुखद है। एक समाज के तौर पर, हमारे पास बस लाइक्स और व्यूज ही बचे हैं। इंसानियत का ऐसा अंत। ऐसे समय में लोगों का तमाशा मत बनाओ। आप दूसरो के लिए इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? समझने की कोशिश करो कि लोग किस दौर से गुजर रहे हैं। मुझे यकीन है कि मेरे किसी भी शब्द से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कोई यूं ही बैठकर ये बकवास होते नहीं देख सकता।'
बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस सनी देओल ने भी घर के बाहर एकत्रित पैपराजी की फटकार लगाई थी और उनकी फैमिली को कवर करने के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया था।
