राज कपूर की 100वीं जयंती पर दी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा-पीढ़ियाँ उनसे बहुत कुछ सीख सकती..
Saturday, Dec 14, 2024-05:51 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. राज कपूर के 100वें जन्मदिन के मौके पर कपूर परिवार ने एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है, जिसके कुछ दिन पहले फैमिली खास तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने पहुंची थी। वहीं, आज दिवंगत की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने सिनेमाई आइकन को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए राजकपूर को याद किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर राज कपूर को याद करते हुए लिखा, “आज, हम एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और शाश्वत शोमैन, महान राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं! उनकी प्रतिभा पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ी और उन्होंने भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी.''
Today, we mark the 100th birth anniversary of the legendary Raj Kapoor, a visionary filmmaker, actor and the eternal showman! His genius transcended generations, leaving an indelible mark on Indian and global cinema.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2024
दूसरी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “सिनेमा के प्रति राज कपूर का जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया और उन्होंने एक पायोनीर स्टोरीटेलर के रूप में उभरने के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी फिल्में कलात्मकता, भावना और यहां तक कि सामाजिक टिप्पणियों का मिश्रण थी। उन्होंने आम नागरिकों की आकांक्षाओं और संघर्षों को प्रतिबिंबित किया।”
Shri Raj Kapoor’s passion towards cinema began at a young age and worked hard to emerge as a pioneering storyteller. His films were a blend of artistry, emotion and even social commentary. They reflected the aspirations and struggles of common citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2024
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “राज कपूर की फिल्मों के आइकॉनिक किरदार और यादगार मेलोडीज दुनिया भर के दर्शकों के बीच गूंजती रहती हैं। लोग प्रशंसा करते हैं कि कैसे उनके काम डायवर्स थीम को ईज और एक्सीलेंस के साथ उजागर करते है। उनकी फिल्मों का म्यूजिक भी बेहद पॉपुलर है।”
एक और पोस्ट में उन्होंने कहा-श्री राज कपूर सिर्फ एक फिल्म निर्माता नहीं बल्कि एक क्लचरल एम्बेसडर थे जो भारतीय सिनेमा को ग्लोबल मंच पर ले गए। फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की पीढ़ियाँ उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं। मैं एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और क्रिएटिव फील्ड में उनके योगदान को याद करता हूं।”