प्रीति झंगियानी के 7 साल के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Friday, Sep 07, 2018-03:15 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रीति ने पति प्रवीण डाबास के साथ जाकर अपने 7 साल की बेटे जयवीर को जान से मारने की धमकी की एफ आई आर थाने में दर्ज करवाई है। 

PunjabKesari

वहीं अब प्रीति ने विस्तार से इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरा बेटा जयवीर खार में शिवस्थान बिल्डिंग के ग्राउंड में अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। दूसरी बिल्डिंग के बच्चे भी वहां थे, जो फुटबॉल मैच खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी, जैसा कि बच्चों में अक्सर होता है। इस बीच वहां पर खेल रहे एक हमउम्र बच्चे ने मेरे बेटे जयवीर को मुंह पर पंच मारा, इसपर मेरे बेटे ने हाथ उठाने वाले लड़के को स्टूपिड कहा। प्रीति ने कहा कि वह उस वक्त वहीं मौजूद नही थीं। लेकिन कई बच्चों की मम्मियां वहां मौजूद थीं, जिन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, मगर जिस बच्चे ने जयवीर पर हाथ उठाया, उसने अपने घर पर जाकर इस मामले की शिकायत कर दी।

PunjabKesari

उस बच्चे के दादाजी ग्राउंड पर आये और उन्होंने किसी की न सुनते हुए मेरे बच्चे को खूब बुरा-भला कहा, उसे जान से मारने की धमकी भी दी और वहां मौजूद तमाम औरतों से भी बदतमीजी से बात की। ऐसे में जयवीर रोते हुए घर आया। उन्होंन बताया कि एक अन्य महिला ने जब दखल देने की कोशिश की तो आरिफ सिद्दीकी ने उन्हें लताड़ते हुए कहा कि 'तुम चुप रहो, मैं औरतों से बात नहीं करता... वगैरह। बच्चों में अक्सर मामूली बातों पर लड़ाइयां होती रहती हैं, ऐसे में मैं और प्रवीण इसमें कभी दखलअंदाजी नहीं करते। मगर जिस शख्स को बच्चों और महिलाओं से बातचीत करने का सलीका न आता हो, उसे सबक सिखाना जरूरी है। यही‌ वजह है कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। प्रीति का कहना है कि अगर आरिफ सिद्दीकी बिना शर्त और लिखित तौर पर माफी मांगते हैं तो हम अपनी शिकायत वापस ले लेंगे।

PunjabKesari

फिल्मों की बात करें तो प्रीति ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' से अपना डेब्यू किया। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News