राखी सावंत ने ढूंढी सलमान खान की दुल्हन! इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से भाईजान की शादी कराना चाहती हैं ''ड्रामा क्वीन''

Thursday, Feb 27, 2025-12:28 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 59 सालों के हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। वहीं, उनके फैंस को भाईजान की शादी का बेसबरी से इंतजार रहता है। इसी बीच ड्रामा क्वीन ने दावा किया है कि उन्होंने सलमान के लिए दुल्हन ढूंढ ली है। उनका कहना है कि उन्होंने भाईजान के लिए भाभी ढूंढ ली है।

PunjabKesari

 

राखी सावंत ने सलमान खान को पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर से शादी करने का सुझाव दिया है। मुर्टाजा अली शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राखी कह रही हैं- 'सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है। सलमान मेरे भाई। और मेरी भाभी पाकिस्तान से'। वह कहती हैं, 'मैं चाहती हूं कि हानिया आएं और बॉलीवुड में सलमान खान के साथ काम करें'।


View this post on Instagram

A post shared by Murtaza Ali Shah (@murtazaviews)

राखी सावंत आगे कह रही हैं, 'हानिया मेरी स्वीटहार्ट बहन है। मैंने इंटरव्यू में कहा है कि हानिया बॉलीवुड में आएं और सलमान खान के साथ काम करें। अब वो दिन दूर नहीं हानिया जब तुम सलमान के साथ हीरोइन बनकर आओगी। मैं सलमान भाई से तुम्हारे बारे में बात करूंगी। मैं चाहती हूं कि हानिया फिल्म में लीड रोल करें। 'बजरंगी भाईजान' जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान पर थी, वह अब खूबसूरत लव स्टोरी बने। सलमान खान मेरे भाई और भाभी पाकिस्तान से हानिया'।    
राखी ने हंसते हुए कहा, 'मेरा मतलब है कि फिल्मों में भाभी... 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News