''श्रीवल्ली'' Rashmika Mandanna ने पुष्पाराज की गिरफ्तारी पर जताया गुस्सा, बोली - सिर्फ एक व्यक्ति को दोषी ठहराना गलत

Saturday, Dec 14, 2024-12:45 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन इन दिनों सुर्खियों में हैं। 13 दिसंबर को उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई एक दुखद घटना से जुड़ा था। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, और उसके बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था, लेकिन अब उन्हें जमानत मिल चुकी है और वह घर वापस आ गए हैं।

रश्मिका मंदना का रिएक्शन

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी राय दी। इनमें उनकी को-स्टार रश्मिका मंदना भी शामिल हैं। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन लोगों की आलोचना की जो पूरी घटना का जिम्मेदार सिर्फ अल्लू अर्जुन को ठहरा रहे थे। रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं यह देख रही हूं। यह एक बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था, लेकिन यह देखना और भी दुख की बात है कि इस हादसे का सारा दोष केवल एक ही व्यक्ति पर डाला जा रहा है।'

रश्मिका की यह प्रतिक्रिया इस बात को साफ दर्शाती है कि वह अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर नाराज हैं और इस मामले में हो रही नाइंसाफी पर दुखी हैं।

PunjabKesari

अल्लू अर्जुन का बयान

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, उच्च न्यायालय ने उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी। लेकिन जेल अधिकारियों ने 13 दिसंबर को उन्हें बेल नहीं दी, और 14 दिसंबर को सुबह उन्हें रिहा किया गया।

जेल से बाहर आने के बाद, अल्लू अर्जुन ने सबसे पहले मृतक महिला के परिवार से माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद करना चाहता हूं। कोई चिंता की बात नहीं है। मैं एक बार फिर इस दुखद घटना पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक बहुत ही दुखद घटना थी, और जो हुआ उसके लिए हमें खेद है।'

अल्लू अर्जुन की पत्नी का इमोशनल रिएक्शन

अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर उनके परिवार का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी अपने पति को देखकर रोने लगती हैं। वह उन्हें गले लगाकर अपने भावनाओं का इज़हार करती हैं। इस दौरान अल्लू अर्जुन भी अपनी पत्नी को सांत्वना देने की कोशिश करते हैं। वीडियो में उनका बेटा भी दिखाई देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और फैन्स इसे काफी इमोशनल बता रहे हैं।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News