आर्यन खान के बर्थडे पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा का प्यार भरा पोस्ट, लिखा- 'आप नंबर 1 हैं, मुझे आप पर गर्व..

Thursday, Nov 13, 2025-11:20 AM (IST)

मुंबई. शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 28वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। आर्यन को परिवार, दोस्तों और फैंस की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन इस पूरे जश्न के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनसी। उन्होंने आर्यन के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

 

PunjabKesari

 

लारिसा बोनसी ने किया स्पेशल बर्थडे पोस्ट

आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और मॉडल-एक्ट्रेस लारिसा बोनसी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा-"एकमात्र को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!! आप ब्रह्मांड +1 के हकदार हैं। आप जो चाहें हासिल करें। मुझे आप पर बहुत गर्व है, और मैं हमेशा आपकी सफलता और खुशी के लिए उत्साहित रहूंगी! आप सर्वश्रेष्ठ हैं! आप नंबर 1 हैं!"

 

PunjabKesari

 

इस मैसेज के साथ लारिसा ने आर्यन के लिए अपनी भावनाएं खुले तौर पर जाहिर कर दीं। उनके इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल होने लगा।

 

आर्यन ने दिया खास जवाब

लारिसा के इस प्यारे पोस्ट को आर्यन ने भी नज़रअंदाज़ नहीं किया। उन्होंने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे फैंस को और ज्यादा यकीन हो गया कि दोनों के बीच कुछ खास है।

सुहाना खान ने भी जताया भाई के लिए प्यार

आर्यन की बहन सुहाना खान ने भी अपने भाई के जन्मदिन पर एक पुरानी प्यारी तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा –“Happy Birthday. Love you the most.”
इस पोस्ट पर फैंस ने सुहाना और आर्यन की सिबलिंग बॉन्डिंग की खूब तारीफ की।

आर्यन खान का करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो आर्यन खान ने हाल ही में नेटफ्लीक्स सीरीज “The Ba*ds of Bollywood” से अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट में लाक्ष्य, बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहर बम्बा, आन्या सिंह, मोना सिंह और रजत बेदी जैसे कई मशहूर चेहरे नजर आए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए