''परम सुंदरी'' से सिद्धार्थ और जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर ''परदेसिया'' सॉन्ग रिलीज, लोग बोले- बॉलीवुड क्लासिक का पुराना दौर लौट आया

Thursday, Jul 31, 2025-03:40 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की बहुचर्चित रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' इस समय काफी सुर्खियों में है। जून में रिलीज़ हुए इसके टीज़र के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म अब 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इसी बीच बुधवार को मेकर्स ने इसका एक नया गाना ‘परदेसिया’ लॉन्च कर दिया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

सोनू निगम की आवाज में रचा गया 'परदेसिया'
‘परदेसिया’ को मशहूर गायक सोनू निगम, कृष्णकली साहा और संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने गाया है। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जबकि संगीत भी सचिन-जिगर ने ही तैयार किया है। इस गाने को बेहद खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है, जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के बीच की मासूम और प्यारी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। गाने में जाह्नवी सूती साड़ियों में नजर आ रही हैं, वहीं सिद्धार्थ का कैज़ुअल लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 

दर्शकों के रिएक्शन
गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा होने लगी है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम के कमेंट्स सेक्शन में एक फैन ने यहां तक लिख दिया, “ऐसा लग रहा है जैसे बॉलीवुड में फिर से क्लासिकल गानों का दौर लौट आया है।” कई यूज़र्स ने सोनू निगम की वापसी को खास बताया और गाने को 'दिल को छू जाने वाला' बताया है।


बता दें, पहले फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज़ अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से क्लैश करने वाली थी, लेकिन 'सैय्यारा' फिल्म के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद मेकर्स ने रिलीज डेट बदलने का फैसला किया। अब 'सन ऑफ सरदार 2' 1 अगस्त को आएगी, जबकि 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News