दिल्ली कार ब्लास्ट से आहत सिंगर अरमान मलिक, पोस्टपोन किया अपना शो

Friday, Nov 14, 2025-10:36 AM (IST)

मुंबई.10 नवंबर की शाम को दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बॉलीवुड सितारों पर भी इस घटना ने बड़ा असर डाला है। बीते दिनों एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के मेकर्स ने इस हादसे से आहत होकर अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च पोस्टपोन कर दिया था। वहीं, अब बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने भी ऐसा ही फैसला लिया है। अरमान ने भी दिल्ली ब्लास्ट घटना से आहत होकर 15 नवंबर को होने वाले अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर आगे बढ़ा दिया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by ARMAAN MALIK (@armaanmalik)

अपने शो को पोस्टपोन करने की घोषणा करते हुए अरमान मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दिल्ली, मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि 15 नवंबर को होने वाला मेरा कॉन्सर्ट हाल की घटनाओं के कारण स्थगित कर दिया गया है। मैं जल्द ही और अपडेट साझा करने का वादा करता हूं।' 

PunjabKesari
एक नोट शेयर करते हुए अरमान ने लिखा- 'दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सम्मान में और उसके मद्देनजर, नेक्सस सेलेक्ट सिटीवॉक में 15 नवंबर, 2025 को होने वाला 'ऐडॉन मलिक उवे इन दिल्ली' शो स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय सभी उपस्थित लोगों, कलाकारों और क्रू की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हम जल्द ही नई तारीख और अन्य विवरण साझा करेंगे।

आगे उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा- हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम सभी से सुरक्षित रहने और सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह करते हैं। BookMyShow पर खरीदे गए सभी मौजूदा टिकट पुनर्निर्धारित तिथि के लिए मान्य रहेंगे।' 

बता दें, 10 नवंबर की शाम को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए