बेटे आर्यन खान ने पिता शाहरुख के रास्ते पर रखा कदम, ''ओम शांति ओम'' से जुड़ा खास कनेक्शन!
Saturday, Dec 14, 2024-04:49 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। आर्यन खान की अपकमिंग सीरीज ‘स्टारडम’ का चर्चा है, जो फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी सीरीज होने जा रही है। यह सीरीज न सिर्फ आर्यन का डायरेक्टोरियल डेब्यू है, बल्कि इसके सीन और कलाकार भी चर्चा में हैं। अब आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के जैसे ही एक स्टार-पैक सीन लेकर आ रहे हैं।
सीरीज ‘स्टारडम’ पर नया अपडेट
हाल ही में, ‘स्टारडम’ सीरीज में एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के एक सीन में बॉलीवुड के 18 बड़े सितारे शामिल होंगे। इससे पहले यह चर्चा थी कि इस सीरीज में शाहरुख खान का भी बड़ा रोल होगा, लेकिन अब यह अपडेट सामने आया है कि इसमें कई सितारे शामिल होंगे।
18 बॉलीवुड हस्तियां होंगी शामिल
आर्यन खान की इस सीरीज में अब तक 18 बॉलीवुड सितारों को कास्ट किया गया है। इस सीन में एक स्टार-पैक अवॉर्ड फंक्शन का दृश्य होगा, और इसकी शूटिंग बांद्रा के महबूब स्टूडियो में चल रही है। कुछ स्टार्स ने इस सीन की शूटिंग पूरी भी कर ली है, जिनमें शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारे शामिल हैं।
‘ओम शांति ओम’ जैसा सीन
यह सीन शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक प्रसिद्ध सीन की याद दिला रहा है, जिसमें 30 सितारे एक गाने में नजर आए थे। अब ‘स्टारडम’ के इस सीन में 18 सितारे शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 दिसंबर तक इस सीन की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
सीरीज का प्रीमियर 2025 में
‘स्टारडम’ एक 6 एपिसोड की सीरीज है, जो 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है और इसके लिए कहानी भी उन्होंने खुद लिखी है।