खुद हिंदू, पति मुस्लिम..सोनाक्षी ने धर्म परिवर्तन के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं-''मैं जाकर उनकी नियाज में बैठती हूं''

Thursday, Feb 27, 2025-12:36 PM (IST)



मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस  सोनाक्षी सिन्हा ने सात साल साल की डेटिंग के बाद जून, 2024 में जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी। कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।अपार्टमेंट में हुई इस शादी के बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था जहां वह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने दिखाई दी थीं। ये देख हर कोई हैरान था क्योंकि लोगों को लगा था कि वह अब इस्लाम रीति-रिवाजों को फॉलो करेंगी। अब उन्होंन धर्म परिवर्तन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

PunjabKesari

सोनाक्षी सिन्हा ने एक वेबपोर्टल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने 'स्पेशल मैरिज एक्ट' के बारे में बात की कि कैसे कानून का महिलाओं पर अलग प्रभाव होता है।सोनाक्षी ने बताया-'मैं और जहीर धर्म देख ही नहीं रहे थे। यहां दो लोग प्यार करते हैं जो शादी करना चाहते हैं। और हम शादी कर रहे हैं। उसे करने का अच्छा तरीका कौन सा है? न तो वह अपना धर्म मुझ पर थोपता है और न मैं उस पर अपना धर्म थोपती हूं।'

PunjabKesari

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके रिश्ते में कभी धर्म का टॉपिक आया है तो इस पर सोनाक्षी ने कहा-'यह टॉपिक कभी आया ही नहीं। ऐसा कभी हुआ ही नहीं। हम बैठकर इस बारे में बात नहीं करते। हम एक-दूसरे के कल्चर की तारीफ करते हैं। वो अपने घर पर कुछ परंपराओं का पालन करता है और मैं अपने घर पर कुछ परंपराओं का पालन करती हूं। वह आकर मेरी दिवाली पूजा में बैठता है। मैं जाकर उनकी नियाज में बैठती हूं और बस यही मायने रखता है।'

PunjabKesari

सोनाक्षी ने आगे बताया- 'मैं उनका और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं औ वह मेरा और मेरी संस्कृति का सम्मान करता हैं। ऐसा ही होना चाहिए। सबसे अच्छी परिस्थितियों में, शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्टर था जहां एक हिंदू महिला के रूप में मुझे अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं है और वह एक मुस्लिम पुरुष के रूप में एक मुस्लिम पुरुष ही रह सकता है। कभी ऐसा सवाल नहीं पूछा गया कि क्या आप धर्म परिवर्तन करने जा रहे हैं? हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम शादी कर रहे हैं।'


बता दें कि दोनों ने 23 जून, 2017 को एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और दोनों पिछले साल 23 जून, 2024 को शादी के बंधन में बंधे। शादी के बाद दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शानदार जश्न भी मनाया था।

PunjabKesari

काम की बात करें तो सोनाक्षी पिछले साल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी। सोनाक्षी अब जल्द ही 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ परेश रावल और सुहैल नैयर मुख्य भूमिकाओं में होंगे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News