व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सोनम बाजवा ने दिखाई कातिलाना अदाएं, फैंस पर चढ़ा हसीना की ''दीवानियत'' का खुमार
Sunday, Nov 02, 2025-01:43 PM (IST)
मुंबई. पंजाबी फिल्मों और गानों से चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का दम दिखा रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में अपने किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीत रही हैं और लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्रांसपेरेंट आउटफिट में फोटोशूट करवाया, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें में देखा जा सकता है कि सोनम बाजवा व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कहर ढाती नजर आ रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग इनरवियर पेयर किया है।

अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए सिल्वर ईयररिंग्स पहने हैं और बालों को खुला छोड़ रखा है। कैमरे के सामने उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए, जिनमें उनका आत्मविश्वास और एलेगेंस दोनों झलक रहा है।

तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

कोई उन्हें “क्वीन ऑफ एलेगेंस” बता रहा है तो कोई “बॉलीवुड की नई दिवा” कहकर तारीफ कर रहा है। फैंस सोनम की फिटनेस और उनके स्टाइल की जमकर सराहना कर रहे हैं।

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता
सोनम बाजवा की हालिया फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बात करें तो इसमें वह एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं। फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 64.73 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।
