''आपके घर में भी मां-बाप हैं, शर्म नहीं आती…आखिर क्यों मीडिया पर भड़के सनी देओल? चेहरे पर दिखी पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता
Thursday, Nov 13, 2025-12:18 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहीं, तबीयत में सुधार आने के बाद वे 12 अक्टूबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। इस बीच, उनके बड़े बेटे और सुपरस्टार सनी देओल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी लाल-पीले होते दिख रहे हैं।

सनी देओल का गुस्से वाला वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में सनी देओल अपने घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। जैसे ही उन्होंने देखा कि सामने मौजूद पैपराजी उनका वीडियो बना रहे हैं, तो वे भड़क उठे। इस दौरान उन्होंने वहीं खड़े होकर कहा- “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए! आपके घर में भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं… और आप ऐसे वीडियो बना रहे हो, शर्म नहीं आती?”
इसके बाद सनी ने हाथ जोड़ते हुए भी पैपराजी से निवेदन किया कि वे इस समय उनकी निजता का सम्मान करें। इस दौरान एक्टर के चेहरे पर पिता धर्मेंद्र को लेकर चिंता भी झलकती दिखी।
पिता की बीमारी से टूटे सनी और बॉबी
कुछ दिनों पहले जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, उस वक्त सनी देओल और बॉबी देओल पापा से मिलने पहुंचे थे। दोनों भाई अस्पताल के बाहर बेहद भावुक दिखाई दिए।
अब घर पर डॉक्टर्स की टीम निगरानी में हैं धर्मेंद्र
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद धर्मेंद्र को घर लाया गया है, जहां डॉक्टर्स की एक टीम 24 घंटे उनकी देखभाल कर रही है। हेमा मालिनी ने हाल ही में मीडिया को बताया कि अब धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने उन अफवाहों पर भी नाराजगी जताई, जिनमें धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें फैलाई जा रही थीं।
