सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर का हुआ निधन, पिछले 7 सालों से ‘पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ से जूझ रहे थे चंद्र बरोट
Sunday, Jul 20, 2025-02:04 PM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आ रही है। साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिग्गज डायरेक्टर की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है और साथ ही हर तरफ मातम पसरा गया है।
डायरेक्टर चंद्र बरोट काफी समय से बीमार चल रहे थे और आज उन्होंने मुंबई में एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस बात की पुष्टि चंद्र बरोट के परिवार ने की है।
चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने बताया है कि डायरेक्टर पिछले काफी समय से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। पिछले 7 सालों से डायरेक्टर को ये समस्या थी।
बता दें, पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों की बेहद गंभीर बीमारी है और इसमें सांस लेने में काफी मुश्किल होती है। इस बीमारी में फेफड़े ठी काम करना बंद कर देते हैं और इंसान की हालत बेहद खराब हो जाती है।
डायरेक्टर की पत्नी ने आगे बताया है कि चंद्र बरोट का गुरु नानक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इससे पहले वो एक और हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। हालांकि, आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
बता दें, चंद्र बरोट ने बतौर डायरेक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो बंगाली फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके थे।