''उतार-चढ़ाव भरी दुनिया में, तुम मेरे साथ..वेडिंग एनिवर्सरी पर आयुष्मान के लिए पत्नी ताहिरा का खास पोस्ट, शेयर की रोमांटिक फोटोज
Sunday, Nov 02, 2025-01:03 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों डबल खुशी मना रहे हैं। जहां उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ अपनी शादी की 17वीं सालगिरह भी बेहद खूबसूरती से सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ताहिरा ने शेयर कीं अनदेखी वेडिंग फोटोज
ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और आयुष्मान संग दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर उनकी शादी के दिन की है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आयुष्मान अपनी दुल्हन ताहिरा के माथे पर प्यार से किस करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में ताहिरा और आयुष्मान एक दूसरे के प्यार में खोए दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ ताहिरा ने अपने पति के लिए बेहद प्यारा नोट लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''कानूनी' सालगिरह मुबारक हो। आज ही के दिन 17 साल पहले हम कानूनी तौर पर (जैसा कि हम इसे कहते थे) मिले थे!
इस अराजकता और व्यवस्था, उतार-चढ़ाव भरी दुनिया में, तुम मेरे साथ हो और ऐसा लगता है जैसे तुम जन्मों-जन्मों से ही हो।
तुम सबसे बुरे समय में भी मेरा सर्वश्रेष्ठ निकाल लाते हो, ऐसा कुछ जो कोई नहीं कर सकता, शायद कोई और नहीं कर पाएगा।
उम्म, हमेशा के लिए ❤️''
इस पोस्ट को फैंस ने खूब पसंद किया और कपल को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

बता दें, आयुष्मान और ताहिरा कश्यप ने साल 2008 में शादी रचाई थी। दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं- बेटे वीरजवीर और बेटी वरुष्का।
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं आयुष्मान
आयुष्मान खुराना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ में नजर आए थे, जिसमें उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना थीं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके अलावा, आयुष्मान जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘पति पत्नी और वो दो’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है।
एक लाइन में:
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने शादी की 17वीं सालगिरह प्यार और खूबसूरत यादों के साथ मनाई, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया ढेर सारा प्यार ❤️
क्या चाहेंगे कि मैं इसके लिए एक आकर्षक हेडलाइन और इंस्टाग्राम पोस्ट कैप्शन भी तैयार क
