पहले की पार्टी फिर नींद में ही हो गई मौत...दुबई अपार्टमेंट में तेलुगु इंडस्ट्री के निर्माता केदार सेलागमसेट्टी ने ली अंतिम सांस

Thursday, Feb 27, 2025-01:08 PM (IST)


मुंबई: टॉलीवुड प्रोड्यूसर केदार सेलागमसेट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 42 साल केकेदार सेलागमसेट्टी सोमवार रात को दुबई के अपार्टमेंट में मृत पाए गए। उनकी डेथ कैसे हुई इसे लेकर उनकी फैमिली ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। एक वेब पोर्टल ने सोर्स के हवाले से लिखा-'टॉलीवुड प्रोड्यूसर केदार सेलागमसेट्टी की डेथ हो गई है।

PunjabKesari

उनकी मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स हैं कि केदार सेलागमसेट्टी एक पार्टी से वापस अपने दुबई अपार्टमेंट पहुंचे थे और वो घर आकर सोए। सोते हुए उनकी डेथ हो गई।तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के सीनियर प्रोड्यूसर ने कहा- 'उनकी डेथ को लेक हमें अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है और न ही हमें ये पता है कि उनकी डेथ कैसे हुई।'

PunjabKesari


बता दें कि केदार सेलागमसेट्टी 2024 में हाई-टेक सिटी के एक होटल में साइबराबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स मामले में कथित तौर पर इंवॉल्व होने को लेकर भी चर्चा में थे।पुलिस ने उनके खिलाफ ड्रग्स लेने को लेकर मामला दर्ज किया था। वो जमानत पर बाहर थे।

केदार सेलागमसेट्टी एक पॉपुलर प्रोड्यूसर थे। रिपोर्ट्स थीं कि केदार के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे। वो कई बड़े स्टार्स के करीबी भी थे।  केदार सेलागमसेट्टी ने सुकुमार और विजय देवरकोंडा के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा भी की थी। केदार सेलागमसेट्टी को 2024 में आई फिल्म Gam Gam Ganesha के लिए भी जाना जाता है। इस फिल्म में आनंद देवरकोंडा लीड रोल में थे। उनकी 2022 में Muthayya भी आई थी वह अपने पीछे  उनकी पत्नी और एक बेटी है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News