धर्मेंद्र की जन्म जयंती पर इस्कॉन मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि, दिवंगत की याद में आयोजित की गई म्यूजिक नाइट
Tuesday, Dec 09, 2025-10:13 AM (IST)
मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज और सदाबहार स्टार धर्मेंद्र के जाने का दर्द अभी भी ताजा है। कुछ ही समय पहले उनका निधन हुआ, और 8 दिसंबर-उनकी जन्म जयंती ने फिर से सभी की भावनाओं को झकझोर दिया। ऐसे में उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया से लेकर मंदिरों तक श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी रहा।
इस्कॉन मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र की याद में मुंबई के जूहू स्थित इस्कॉन मंदिर में एक विशेष म्यूजिक नाइट आयोजित की गई, जहां उनके लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत किया गया।

पूर्व सांसद संजय निरुपम इस आयोजन में शामिल हुए और कहा- “धरम जी देश के दिलों पर राज करते थे। उनके गानों को सुनते हुए उन्हें याद करना एक भावुक अनुभव है। मैं चाहता हूं कि जहां भी उनकी आत्मा हो, वह शांति और खुशियों में रहे।”
परिवार का भावुक पोस्ट
धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली जन्म जयंती पर उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया पर बेहद भावुक दिखाई दिया। हेमा मालिनी से लेकर बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी एशा देओल ने भावुक पोस्ट के जरिए दिवंगत एक्टर को याद किया।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म- 'इक्कीस'
धर्मेंद्र का अंतिम प्रोजेक्ट ‘इक्कीस’ है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन द्वारा निर्मित है।
इस फिल्म में धर्मेंद्र ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
