बेटे के जन्म के एक हफ्ते बाद कैटरीना कैफ को अस्पताल से मिली छुट्टी, न्यूबॉर्न बेबी संग पत्नी को घर ले जाते नजर आए विक्की कौशल
Friday, Nov 14, 2025-11:25 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, जिसकी गुड न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी। वहीं, अब बच्चे के जन्म के हफ्ते भर बाद कैटरीना को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। विक्की अपनी पत्नी और बच्चे को अस्पताल से घर ले आए है। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-बेहद खूबसूरत कैटरीना कैफ को हाल ही में अपने प्यारे बच्चे के साथ घर लौटते हुए देखा गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी कौशल हाउस की और बढ़ती नजर आ रही है। हालांकि, इसमें बैठे किसी भी शख्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। ये गाड़ी विक्की कौशल की बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ ने मुंबई के एचएन. रिलायंस हॉस्पिटल में सुबह करीब 8 बजकर 23 मिनट पर बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद अस्पताल की ओर से एक ऑफिशियल हेल्थ अपडेट भी जारी किया गया था।
विक्की कौशल का काम
काम की बात करें तो विक्की कौशल इन दिनों संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' और अमर कौशिक निर्देशित पौराणिक महाकाव्य 'महावतार' जैसे आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।
