ए आर रहमान के खिलाफ जारी हुआ फतवा
Saturday, Sep 12, 2015-01:57 PM (IST)

मुंबई : ऑस्कर विजेता भारत के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक ए आर रहमान और ईरानी फिल्म निर्माता मजिद मजिदी पर मुंबई के सुन्नी मुस्लिम संगठन ने रजा अकादमी ने फतवा जारी कर दिया है।
यह फतवा उनकी फिल्म ''मोहम्मद मैसेंजर ऑफ गॉड'' को लेकर जारी किया गया है। यह फिल्म पैगम्बर मुहम्मद के जीवन पर बनने जा रही पहली ट्रायलॉजी है।
फतवा में मुस्लिमों को आवाह्न करते हुए कहा गया कि वे सिर्फ इस फिल्म का बहिष्कार ही न करें बल्कि व्यक्तिगत व कानूनी स्तर पर इस फिल्म का विरोध भी करें ताकि जिन लोगों ने यह फिल्म बनाई है उन्हें सजा मिल सके।
रजा अकादमी ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीनस के पास भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। कुछ दिनों पहले वे मुफ्ती मुहम्मद अख्तारुल, हाजी अली दरगाह मस्जिद के इमाम, के पास भी गए थे।
वहां उन्होंने उनके सामने फिल्म बनाने वालों की सजा के बारे में सवाल किया था। उनका कहना था कि इस फिल्म में मोहम्मद का किरदार एक छोटा बच्चा निभा रहा है। फतवा में कहा गया है, ''पैगम्बर पर फिल्म बनाने में कोई गुनाह नहीं है, लेकिन पैगम्बर की जिंदगी को एक नाटक के रूप में पेश करना और उनके किरदार को गैर-मुस्लिम अभिनेता के द्वारा निभाने से मजहब का मजाक उड़ाया जा रहा है।