अश्लील कॉमेडी फिल्में समय की बर्बादी: नसीरुद्दीन शाह
Sunday, Jul 03, 2016-04:57 PM (IST)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सेक्स कॉमेडी फिल्में बनाना समय की बर्बादी मानते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि सेक्स कॉमेडी फिल्में एक तरह से समय की बर्बादी है। इसलिए वो ऐसी फिल्में ना देखते हैं और ना ही इनमें काम करना चाहते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मैं सेक्स कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा भी कभी नहीं बनना चाहूंगा। ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब भीड़ जुटाती होंगी, कलेक्शन भी इन फिल्मों का बहुत अच्छा होता होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसी फिल्मों पर अपना समय बर्बाद करना चाहिए।"
नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि बचपन में उनके दो लक्ष्य थे, एक्टर बनना या फिर क्रिकेटर बनना। क्रिकेटर तो वो नहीं बन पाए, लेकिन क्रिकेट का शौक अभी तक है। उन्होंने कहा,‘क्रिकेट का शौक अभी तक मुझे है, हालांकि पिछले दो साल से खेलना छूट गया है। क्रिकेट देखता अब भी हूं। हालांकि आईपीएल में मुझे इतना मजा नहीं आता है। एक्टर बनने का वाब मैंने नौवीं क्लास में ही देख लिया था। नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने जितना चाहा, उससे कहीं ज्यादा मिला है। उनकी नीयत इतनी भर चुकी हैं कि कोई वाहिश बाकी नहीं रही है। हर तरह के किरदार वो फिल्मों में निभा चुके हैं।