डांस आधारित रियल्टिी कार्यक्रम करना पसंद है : रजनीश दुग्गल
Friday, Jan 15, 2016-04:24 PM (IST)

मुंबई: अपने पहले टीवी कार्यक्रम ‘खतरों के खिलाड़ी’ से सफलता का स्वाद चखने वाले अभिनेता रजनीश दुग्गल का कहना है कि वह डांस आधारित रियल्टी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें प्रतियोगिताएं पसंद हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ सत्र पांच के विजेता अभिनेता ने ‘1920’ फिल्म से अपने हिन्दी फिल्मी सफर का आगाज किया था।
रजनीश ने बताया, ‘‘मैं डांस आधारित रियल्टी कार्यक्रम करने के लिए तैयार हूं। मुझे प्रतियोगिता पसंद है एेसे में उनकी तर्ज पर मैं कुछ एेसा करना चाहता हूं। यह काफी दिलचस्प होगा।’’ अभिनेता ने बताया कि वह ‘झलक दिखला जा’ डांस कार्यक्रम में नजर आने वाले थे लेकिन उनकी आने वाली फिल्म ‘डायरेक्ट इश्क’ से उसका टकराव हो गया। बहरहाल, उनकी दिलचस्पी ‘बिग बॉस’ जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने की नहीं है।