जब Viral MMS ने उड़ा दी थी सोहा की नींद, होना पड़ा था शर्मसार (Bold Pics)

Tuesday, Oct 04, 2016-04:43 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान आज 38 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर, 1978 को हुआ था। अभिनेता सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी पर 'पजामा पार्टी' के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान अभिनेत्री नेहा धूपिया, कोँकणा सेन शर्मा सहित उनके कई दोस्त पजामा पहने नजर आए।

लेकिन एक समय था जब सोहा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक पार्लर में वैक्सिन के दौरान वो कपड़े उतारती नजर आ रही थीं। इस वीडियो ने सोहा और पटौदी परिवार को काफी हैरान के साथ परेशान किया था। खैर आज इस वीडियो को सालों बीत गए हैं और सोहा इस घटना से पूरी तरह से उभर चुकी हैं। वैसे बता दें कि सोहा ने बोल्ड सींस देने में कभी पीछे नहीं हटी। आज उकी ऐसी ही कुछ हॉट तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News