'हर जरुरतमंद तक पहुंचेगी मदद'...Coronavirus को लेकर सोनू सूद का अलर्ट मोड

Saturday, Dec 24, 2022-04:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक बार फिर से कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई जा रही है। चीन में भयावह मंजर देखने के बाद अब भारत में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच जरुरतमंदो के मसीहा सोनू सूद ने भी कोरोना का सामने करने के लिए कमर कस ली है। 

सोनू सूद ने किया मदद का ऐलान
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कोरोना से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि लोग फिर से परेशानी में उन्हें कॉल कर सकते हैं। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- कोरोना से सावधानी बरसे डरे नहीं, ईश्वर करें कि मेरी जरुरत न पड़े लेकिन अगर लगे तो याद रखना...नंबर वही है। 

सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मीटिंग की है और सदस्यों से कहा है कि अगर स्थिति खराब होती है, तो वे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए तैयार रहें। 

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर 
मालूम हो कि साल 2020 में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की बढ़-चढ़कर मदद पहुंचाई थी। उनकी वजह से ही लाखों लोग अपने गांव-शहर सुरक्षित पहुंचे थे। सोनू सूद की ये मदद साल 2021 में जारी रही थी। 


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News