बेटी को इस धंधे में क्यों भेजा, वो बर्बाद हो जाएगी..Tripti Dimri के पेरेंट्स को रिश्तेदारों ने सुनाए थे ताने, कहा-''इससे कोई शादी नहीं करेगा''

Friday, Sep 20, 2024-11:02 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'एनिमल' में नजर आने के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अचानक से सुर्खियों में आ गई और सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में भी खूब इजाफा हुआ। इतना ही नहीं, एनिमल के बाद उन्हें और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए। अब वो बहुत जल्द वो राजकुमार राव के साथ विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आने वाली हैं। इसी बीच एकदम से फेमस हुई तृप्ति डिमरी मीडिया को एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 


कैटरीना कैफ के ब्यूटी ब्रांड केब्यूटी (Kay Beauty) के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा,"मैं उत्तराखंड से हूं, लेकिन मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ, इसलिए मेरे माता-पिता और परिवार दिल्ली में हैं। जब मैं बॉम्बे आई तो मेरे लिए यह मुश्किल था। आप जानते हैं, हर दिन एक कमरे में 50-60 से अधिक लोगों के सामने बाहर जाना पड़ता था। समाज में और मेरे परिवार में भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे माता-पिता को गंदी बातें कहीं।'

 


तृप्ति ने कहा, 'लोग कहते थे आपने अपनी बेटी को इस धंधे में क्यों भेजा। वो बर्बाद हो जाएगी। वो गलत लोगों के साथ उठने-बैठने लगेगी और अपने लिए गलत फैसले लेगी। उससे कोई शादी नहीं करेगा।' 


एक्ट्रेस ने बताया कि एक ऐसा समय भी आया था जब मैं बिल्कुल उम्मीद खो चुकी थी। सोचिए कि एक दिन आप सोकर उठें और आपके पास कोई काम ना हो। लेकिन मैं इस बात पर बिल्कुल श्योर थी कि पेरेंट्स के वापस जाकर ये तो नहीं कहूंगी कि कुछ नहीं हो पाया।

 

वहीं, तृप्ति के अपकमिंग प्रोजेक्टस कीबात करें तो उनके पास धड़क 2, भूल भुलैया 3 और कई अनटाइटल्ड फिल्में हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News